रायपुर | नीट के पेपर में जो गड़बड़ी हुई थी उसको लेकर सभी स्टूडेंट आक्रोश में आए है जब नीट के पेपर में गड़बड़ी हुई थी तब उन्होंने ज्ञापन कलेक्टर को सौप था धमतरी में लेकिन उनके द्वारा कोई कार्य नहीं मिलने पर बोलो आज पूर्व सीएम भूपेश बघेल जी के निवास में आकर अपना ज्ञापन सोपा |
उनका कहना है साफ तरीके से की नीट की परीक्षा को रद्द किया जाए पुनः नेट की परीक्षा होनी चाहिए इससे जो हम 400 स्टूडेंट हैं हमारे भविष्य को अंधेरे में धोखा जा रहा है हम जा रहे हैं कि फिर से पुनः पेपर हो और जिस प्रकार से हमारे साथ गड़बड़ी यानी कि दंडली किया गया है जब हम पेपर में पहुंचे हैं तो हम लोग को सबसे पहले क्वेश्चन पेपर दिया गया है |
उसके घंटे बाद पोयम मारशीट हमें अलग-अलग दिया गया सारे स्टूडेंट का यहां आरोप है देखना होगा कि सरकार किस प्रकार से स्टूडेंटों की सहायता करेगी क्या पुणे नीट की परीक्षा होंगे या नहीं होंगे या फिर उन्हें नंबर बढ़ा कर दिया जाएगा।