अभिषेक शावल |
दुर्ग | दुर्ग जिले के नंदनी थाना क्षेत्र के अहिवारा में दंपति के निजी क्षणों को रिकॉर्ड कर वायरल करने की धमकी देकर 10 लाख रुपये की डिमांड करने वाले युवक को नंदनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है |
क्राइम डीएसपी हेम प्रकाश नायक ने प्रेस वार्ता करके बताया कि आरोपी अहिवारा निवासी 28 वर्षीय विनय साहू प्रार्थी दंपति के घर दो बार पूर्व में भी चोरी कर चुका है तीसरी बार चोरी करने घुसे युवक ने रोशनदान से दंपति का अंतरंग वीडियो बना लिया जिसके बाद दंपति को अलग अलग नम्बरो से कॉल करके ब्लैकमेल कर 10 लाख रुपये की डिमांड कर रहा था |
जिसके बाद दंपति के शिकायत पर नंदनी पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर क्राइम यूनिट के संयुक्त कार्यवाही से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है जिसके पास से 3 मोबाइल और 3 सिम बरामद कर लिया है,,