बाघमारा। मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत बीसीसीएल साऊथ गोविंदपुर तेतुलिया में मंगलवार को पंप ऑपरेटर के पद पर कार्यरत झगराही चौहान टोला निवासी प्रभु बेलदार ड्यूटी से वापस आने के दौरान अचानक तबियत बिगड़ गई।
आनन फानन में उनके परिजनों ने सेंट्रल हॉस्पिटल धनबाद में भर्ती कराया इलाज के दौरान कल उनकी मृत्यु हो गई ।जिसकी सुचना भाजपा कार्यकर्त्ता सुधीर चौहान ने धनबाद सांसद ढुल्लु महतो को दी सांसद महोदय के निर्देश पर उनके बड़े भाई शत्रुधन महतो एरिया 3 के महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचकर महाप्रबंधक से वार्ता की।
और मृतक प्रभु बेलदार के आश्रित पुत्र को तत्काल नियोजन देने को कहा लेकिन बीसीसीएल प्रबंधन तत्काल नियोजन देने से इंकार करने लगे इस पर शत्रुधन महतो भड़क गए और लम्बी बहस के बाद बीसीसीएल महाप्रबंधक ने मृतक के आश्रित पुत्र कृष्ण कुमार को तत्काल नियोजन देने पर सहमत हुए ।जिसका नियोजन पत्र शत्रुधन महतो ने मृतक के आश्रित पुत्र कृष्णा कुमार को सौंपा