कबड्डी प्रतियोगिता में धनबाद पैंथर को हरा कर दून वारियर्स ने जीता ट्रॉफी
धनबाद | झारखण्ड ओलिंपिक संघ के तत्वाधान में धनबाद जिला ओलिंपिक संघ द्वारा आयोजित सप्ताहव्यापी ओलिंपिक डे कार्यक्रम के तहत सोमवार को दून पब्लिक स्कूल में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
दो टीमों के बीच प्रदर्शनी मैच के रूप में आयोजित इस प्रतियोगिता में दून वारियर्स ने धनबाद पैंथर टीम को अंकों के आधार पर परास्त करते हुए ओलिंपिक डे ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा जमाया। विजेता टीम के खिलाडियों में अमित साव (कप्तान),अंशुमान कुमार,चन्दन कुमार, आदित्य झा,समीर,आशीष कुमार,आदित्य सिंह,रवि साव,आशु कुमार,रौनक तथा अर्णव कुमार शामिल थे।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल के उप निदेशक सुनील सिंह उपस्थित हुए जिन्होंने विजेता तथा उप विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जबकि मौके पर स्कूल के प्राचार्य बी. के. सिंह, उप प्राचार्य प्रियरंजन कुमार, धनबाद जिला ओलिंपिक संघ के वरीय उपाध्यक्ष रेज़ा इश्त्याक, महासचिव रंजीत केशरी, संयुक्त सचिव तारक नाथ दास, कोषाध्यक्ष पवन बरनवाल स्केटिंग कोच शिव कुमार महतो तथा थांग-ता कोच ममता कुमारी पांडे आदि उपस्थित थे। प्रतियोगिता का सञ्चालन स्कूल के खेल विभागाध्यक्ष मृदुल बोस द्वारा किया गया। इस सप्ताहव्यापी ओलिंपिक डे कार्यक्रम के तहत बास्केटबॉल की प्रतियोगिता का आयोजन कल पूर्वाह्न 10 बजे डेनोबिली स्कूल, कोराडीह में होगा।