आस्था महिला समिति ने भेंटस्वरूप बुजुर्गों को प्रदान किया एयर कूलर

0 Comments

धनबाद | सोमवार को सबलपुर सहयोगी नगर स्थित ओल्ड एज होम में आस्था महिला समिति संस्था ने की सदस्याओं ने एक एयर कूलर और खाने पीने की सामग्री भेंट की। महिला आस्था समिति की अध्यक्ष पूनम सिंह ने कहा की बुजुर्गों को इस प्रचंड गर्मी में एयर कूलर से राहत देने का एक छोटा सा प्रयास है।

आस्था महिला समिति बुजुर्गों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है। बहुत जल्द और भी बुजुर्गों को संस्था की तरफ से सेवाएं प्रदान की जाएगी। और साथ ही संचालक नौशाद गद्दी की प्रशंसा करते हुए कही की कई कठिनाइयों के बावजूद भी बुजुर्गों की सेवा का कर्तव्य एक बहुत बड़ी बात है इन बुजुर्गों की सेवा के मार्ग में नौशाद गद्दी के साथ आस्था महिला समिति संस्था साथ-साथ है।

और कही की ओल्ड एज होम व लालमणि वृद्ध सेवा आश्रम के बुजुर्गों की सेवा और सम्मान में आस्था महिला समिति की अध्यक्ष पूनम सिंह, सचिव मृदूला सिंह,कोषाध्यक्ष शबनम लाला, निदेशक ममता कुमार, कार्यकारिणी निदेशक सविता ग्रोवर, अर्चना ग्रोवर, वीना ग्रोवर, प्रवीण ग्रोवर, शशि गुप्ता, मधुर डोकानिया हां सरिता जैन और सरिता जैन लीना सिंह समेत संस्था की अन्य सदस्या हमेशा उपलब्ध है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *