सरिया (गिरिडीह)| सोमवार को सरिया कॉलेज सरिया में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक और दो के द्वारा मादक पदार्थों के सेवन 7 के मादक पदार्थों के सेवन एवं दुष्प्रभाव विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ संतोष कुमार लाल ने की ।
इस दौरान उन्होंने कहा की मादक पदार्थों का सेवन करने से हमारे स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। शराब तथा नशीले चीजों के सेवन करने से शारीरिक तथा मानसिक विकृतियां उत्पन्न होती है।
वही कार्यक्रम पदाधिकारी आशीष कुमार सिंह ने कहा की नशा विद्यार्थियों के लिए ज्ञान प्राप्ति में एक बाधक है। विद्यार्थी जीवन में नशापान से दूर रहने की आवश्यकता है।
उन्होंने मादक पदार्थों से होने वाले दुष्प्रभाव को विस्तार पूर्वक बतलाया।
अंत में विद्यार्थियों को नशापान न करने का शपथ भी दिलाया गया।
इस कार्यक्रम में प्रो अरुण कुमार, प्रो कार्तिक प्रसाद यादव, प्रो आसित दिवाकर, रानी कुमारी, पम्मी कुमारी, मनोरमा कुमारी, मुस्कान कुमारी, मुस्कान खातून ,शरीफा खातून, खुशी कुमारी, करिश्मा कुमारी,सोनी,प्रेरणा, मिथुन कुमार, अजय कुमार, राजेश समेत काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।