कांड्रा पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर निकाली रैली, लोगों को किया जागरूक

0 Comments

कांड्रा | सरायकेला जिला अंतर्गत कांड्रा थाना परिसर से सरायकेला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कांड्रा थाना प्रभारी अंजनी कुमार के नेतृत्व में कांड्रा थाना परिसर से पुलिसकर्मियों ने जागरूकता रैली निकाली पुलिस ने लोगों से सभी तरह के नशीले पदार्थों के सेवन से परहेज करने की अपील की।

उसके बाद हाथों में नशा मुक्ति का स्लोगन लिखे तख्ती लेकर शहर की सड़कों पर निकल पड़े। समाज में जागरूकता लाओ नशे को दूर भगाओ, मिलजुल कर सब आगे आओ नशे को दूर भगाओ, जो होगा नशे का आदी उसका जीवन होगा बर्बाद, जन -जन का यही संदेश नशा मुक्ति हो हमारा देश, चलो सब को जागरुक करें नशा मुक्ति दिवस सब मिलकर मनाएं आदि लिखे स्लोगन के साथ जागरूकता रैली |

कांड्रा थाना परिसर से होकर कांड्रा बाजार ,कांड्रा बस स्टेण्ड होते हुए कांड्रा बाजार से कांड्रा स्टेशन चौक होते से कांड्रा थाना पहुँची। वहीं जागरूकता रैली में कांड्रा थाना प्रभारी अंजनी कुमार ,सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार, सब इंस्पेक्टर राम सेवा पासवान, सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार मौर्य ,सब इंस्पेक्टर रामदयाल उरांव, सब इंस्पेक्टर रामदयाल लोहरा , सब इंस्पेक्टर शिवजी सिंह , ए एस आई अशोक मिंज , ए एस आई ,जगन्नाथ शर्मा,ए एस आई ,गुरुवा मुंडा, ए एस आई, गिरजा राम,ए एस आई |
नरेंद्र कुमार, आरक्षी मनोज कुमार राय, हवलदार प्रकाश पासवान, आरक्षी राजेंद्र प्रसाद, जगन्नाथ गोप, दुर्गा केराई व पुलिस बन के अन्य कर्मी उपस्थित रहे.

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *