संवाददाता । बेंगाबाद | गांडेय विधायक कल्पना सोरेन मुर्मू ने सोमवार को बेंगाबाद के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगो से मिले और क्षेत्र की समस्याएं सुनी सबसे पहले उन्होंने सोनबाद में रूके सोनबाद मुखिया प्रतिनिधि चंद्रकांत मंडल उर्फ डीसको के अगुवाई में सैकडो महिला पुरूष ने विधायक का स्वागत किया ।
लोगो ने अपनी अपनी समस्याओं को रखा । उसके बाद बेंगाबाद मंदीर में माथा टेकी साथ ही लोगो की समस्याओं को सुनी । मुंडहरी मोड में मुखिया मो शमीम झलकडीहा में मो सिराज फिटकोरिया में मो भुटारी , डाकबंगला में बिपिन सिंह के अगुवाई में सैकडो लोगो ने विधायक का स्वागत किया ।
इस दौरान प्रखंड के बेंगाबाद डाकबंगला धावाटांड झलकडीहा चपुआडीह सोनबाद कर्णपूरा सहित कई जगह रूककर लोगो से मिली ।
मौके मौके पर मुखिया मो शमीम निलकंठ मंडल , मो जाकिर , मो सिराज , मो भुटारी मंजुर अंसरी , बिनोद मुर्मू अब्दुल गनी उर्फ टिंकु , अनील हांसदा , अनवर उर्फ गुडू शेख , मो मेराज आलम , मो फखरूदीन बिनोद हांसदा सहित कई थे ।