गया। भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक प्रदेश संयोजक सतीश राजू के अध्यक्षता में आहूत की गई जिसमे सर्व सहमति से निर्णय लिया गया की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर पूरे देश में चलाए जा रहे “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम का आयोजन भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ 24 जून से 6 जुलाई तक करेगी।
इस अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने सभी से आवाहन किया है की एक पेड़ मां के नाम लगाया जाए, आज इसी कार्यक्रम के आयोजन हेतु भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ की बैठक आहूत की गई। राजू ने कहा की पेड़ लगाने से हमारा वातावरण स्वस्थ होगा और इससे पूरे समाज को फायदा होगा।
राजू ने आगे कहा की एक पेड़ मां के नाम लगाने का मुख्य उद्देश्य यह है की पेड़ लगा कर हम उसकी देख भाल करें।इस कार्यक्रम के सफलता हेतू एक पांच सदस्यीय टीम बनाया गया है जिसके संयोजक मुकेश पासवान एवं सह संयोजक विकास सिंह, अजय कुमार मुन्ना, सचिन राणावत एवं मोहित श्रीवास्तव होंगे।
इस अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के सह संयोजक राजीव रंजन यादव, जय प्रकाश मेहता, आनंद मिश्रा, आनंद सिन्हा, मोहित श्रीवास्तव, कुंदन कुमार, कुमार करमवीर, अजय कुमार मुन्ना, शिवेन्दु सिन्हा, कंचन कुमारी, समीक्षा कौशिक, रूपक कुमार, डॉ रवि, प्रणव सिन्हा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे |