धनबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने दी बधाई |
धनबाद | शनिवार को धनबाद के औषधि निरीक्षक जोन दो के रंजीत कुमार चौधरी का प्रमोशन सहायक औषधि निदेशक हजारीबाग प्रमंडल के पद पर होने पर धनबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के द्वारा उन्हें शॉल एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर रंजीत कुमार ने कहा कि धनबाद में कार्य कर के काफी अच्छा अनुभव हुआ एवं यहां के सभी दवा दुकानदार काफी मिलनसार हैं।
संगठन के अध्यक्ष ललित अग्रवाल ने कहा कि रंजीत चौधरी के उज्जवल भविष्य के लिए संगठन कामना करता है धनबाद में उन्होंने हम दवा दुकानदारों का काफी सहयोग किया।
इसके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष ललित अग्रवाल, सचिव धीरज दास, कोषाध्यक्ष विकास अग्रवाल, संगठन सचिव नीलू सिंह, उपाध्यक्ष देवेन तिवारी, कार्यकारिणी के सदस्य सुनील पोद्दार, गुड्डू सिंह, विकास सरकार, खड़खड़ी, संजय श्रीवास्तव, सुमंतो सेन गुप्ता, रजत कुमार, सतीश सिंह, राजेश सिंह, चंद्रशेखर गुप्ता आदि उपस्थित थे।