तिसरा। ₹1000 असंगठित मजदूरों का अतिरिक्त वेतन अप्रैल माह से देने की मांग को लेकर लोदना क्षेत्र के 9 नंबर साइडिंग के असंगठित मजदूरों ने बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के नेतृत्व में डिस्पैच का काम बंद कर आंदोलन पर चले गए असंगठित मजदूरों के आंदोलन पर जाने से रैंक लोडिंग एवं ट्रांसपोर्टिंग ठप हो गई है हालांकि प्रबंधन और ठेकेदार की ओर से दूरभाष से बढ़ता हुई लेकिन समाचार लिखे जाने तक आंदोलन जारी है।
नेतृत्व कर रहे क्षेत्रीय सचिव शिवकुमार सिंह ने कहा कि 2023 में यूनियन और प्रबंधन एवं ठेकेदार के बीच त्रिपक्षीय वार्ता हुई थी जिसमें तय हुआ था की इस साइडिंग के असंगठित मजदूरों का अप्रैल 24 से₹1000 अतिरिक्त बढ़ाया जाएगा अभी 12000 रुपया मजदूरी मिलता है जो काम है वादा खिलाफी किया इसीलिए हम लोग काम बंद कर दिए हैं जब तक हमारी मांग पूरा नहीं होगा आंदोलन जारी रहेगा प्रबंधन और ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन एवं नारेबाजी की गई।
मौके पर मनोज पासवान ,रामवृक्ष धारी, विनोद पासवान ,देवनंदन, दिनेश, संजय निषाद ,मधु बनर्जी, उमेश पासवान, सुरेश भुइयां, मोहन भुइयां आदि लोग थे।