मेधावी छात्रों के साथ नहीं होने दिया जायेगा अन्याय
पब्लिक एग्जामिनेशन प्रिवेंशन ऑफ अनफेयर मीन्स एक्ट 2024 लागू
गया। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा कि किसी भी परीक्षा में शुचिता सरकार की प्राथमिकता है। नीट परीक्षा में गड़बड़ी करनेवालों को एक- एक गुनहगार को खोज निकाला जायेगा।
दोषी कोई भी हो, उसे जेल जाना ही होगा। मिश्र ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सरकार किसी भी छात्र के साथ अन्याय नहीं होने देगी। नीट में धांधली करनेवाले कौन- कौन हैं, उनपर से पर्दा हट रहा है। जल्दी ही सभी गुनहगार सामने होंगे। कुछ लोगों को जेल भेजा गया है और गड़बड़ी करनेवाले बाकी लोग भी जल्द जेल के भीतर होंगे।
मिश्र ने कहा अब देश में पब्लिक एग्जामिनेशन प्रिवेंशन ऑफ अनफेयर मीन्स एक्ट 2024 लागू हो गया है। इस नये कानून से पेपर लीक पर रोक लगेगी, साथ परीक्षा में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी। परीक्षार्थी पूरी तरह आश्वस्त होंगे की परीक्षा में किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं होगी।
इस अधिनियम के तहत अपराधियों के लिए अधिकतम 10 साल की जेल की सजा और एक करोड़ रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है। इस कानून के लागू हो जाने से परीक्षाओं में गड़बड़ी करने वालों पर नकेल कसेगा।
मिश्र ने कहा कि कुछ लोग ‘चोर मचाये शोर’ के तर्ज़ पर हल्ला कर रहे हैं, अगर उनके करीबियों की लीक मामले से कोई संबंध नहीं है, तो हल्ला मचाने की क्या बात है और अगर संलिप्तता होगी, तो उन्हें जेल जाने से कोई रोक नहीं सकता।