झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जीटीए आउटसोर्सिंग में वादा खिलाफी के खिलाफ किया चक्का जाम

0 Comments

कतरास | बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र संख्या 3 के अंतर्गत जीटीए आउटसोर्सिंग कंपनी में शनिवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के बैनर तले एक बार फिर से चक्का जाम कर आंदोलन का शंखनाद कर दिया है |

आंदोलन को देखते हुए कतरास पुलिस ने आउटसोर्सिंग के आसपास भारी संख्या में महिला एवं पुरुष सशस्त्र बल तैनात कर दिया गया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता शहजाद अंसारी ने बताया कि आउटसोर्सिंग कंपनी बार-बार अपने समझौता से मुकर रही है. हर बार आश्वासन का घूट पिलाकर मजदूरों को बहला रही है |

आउटसोर्सिंग हर बार मजदूरों के साथ छल करते आ रही है. मजदूरों का सब्र अब जवाब दे रहा है. आखिर कब तक मजदूर शोषण को सहते रहेंगे. आउटसोर्सिंग कंपनी अपने लठैतों के बल पर आउटसोर्सिंग चलाना चाहती है. मजदूर भी आर पार के लड़ाई का मूड बना लिया है.शहजाद ने बताया कि इसके पूर्व समझौता में कंपनी ने सभी मजदूरों को एचपीसी के तहत भुगतान करने, आइडेंटी कार्ड उपलब्ध कराने तथा अन्य मांगों को मानने की बात कही थी |

लेकिन हर बार आउटसोर्सिंग कंपनी अपने किए वादों से मुकर रही है. इसके पूर्व भी 10 दिन का समय दिया गया था लेकिन आउटसोर्सिंग कंपनी इस 10 दिन के बीच में ना कोई वार्ता की. ना कोई बात किया. मजबूरन मजदूरों को आउटसोर्सिंग का चक्का जाम करना पड़ा. आउटसोर्सिंग में आंदोलन करने वालों में राजा अंसारी अल्ताफ आलम जहीर अंसारी मिनाज अंसारी राहुल कुमार यादव जितेंद्र यादव आदि शामिल है |

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *