गया। बिहार विधानसभा की सदस्य श्रेयसी सिंह पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए चुनी जाने वाली बिहार की पहली खिलाड़ी बन चुकी हैं। ट्रैप शूटिंग में उनकी इस अप्रतिम उपलब्धि पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू समेत पदाधिकारियों ने हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएं प्रदान किए।
इस अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने कहा कि सुश्री श्रेयसी सिंह ने सदैव अपने खेल के माध्यम से बिहार का नाम पूरी दुनिया में रौशन किया है और अब पहली बार बिहार का प्रतिनिधित्व श्रेयसी द्वारा ओलंपिक में किया जाएगा यह पूरे बिहार के लिए गर्व की बात है इस चयन से बिहार के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा।
इसके साथ ही साथ राजू ने कहा की हम सभी को पूर्ण विश्वास है कि बिहार की बेटी श्रेयसी सिंह ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत कर बिहार के साथ साथ देश का नाम भी रौशन करेंगी।
इस अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के सह संयोजक राजीव रंजन यादव, धीरेन्द्र सिन्हा,अंकुर वर्मा, विकास कुमार गोल्डी, जय प्रकाश मेहता, राजेश यादव, मोहित श्रीवास्तव, विकास सिंह, आनंद सिन्हा, कुंदन कुमार, सुखलाल मार्डी आदि लोगों ने भी बधाई के साथ अपनी शुभकामनाएं दी हैं