नेट और नीट में गड़बड़ी करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे : प्रभाकर मिश्र

0 Comments

गया। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा कि चाहे नेट हो या नीट, किसी परीक्षा में गड़बड़ी करनेवाले को बख्शा नहीं जायेगा। गुनहगारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मिश्र ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि छात्र देश के भविष्य हैं,उनकी मेहनत कभी बेकार नहीं जाएगी। नेट का पेपर लीक होने की आशंका होते ही केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षा रद्द करने का तत्काल फैसला लिया है। सरकार पेपर लीक करनेवालों को भी खोज निकालेगी। पेपर कैसे लीक हुआ, इसकी पड़ताल जारी है।

कोई गुनहगार बच नहीं पायेगा। मिश्र ने कहा कि नीट पेपर लीक मामले की तफ्तीश तेजी से चल रही है। 8 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद उसके आलोक में सरकार कदम उठायेगी। परीक्षा में शुचिता सरकार की प्राथमिकता है और गड़बड़ी करने वाले कितने भी रसूखदार क्यों न हों, उनपर कठोर कार्रवाई की जायेगी।

मिश्र ने कहा कि नीट में गड़बड़ी करनेवाले कौन लोग हैं, इसपर से भी पर्दा धीरे-धीरे उठ रहा है। पेपर लीक करवाकर जिस गेस्ट हाउस में परीक्षार्थियों को ठहराया गया और प्रश्नों के उत्तर रटवाये गये, उस गेस्ट हाउस का कमरा बुक कराने में किसकी भूमिका थी, इसका भी खुलासा हो चुका है। जल्द ही सभी गुनहगार बेनकाब हो जाएंगे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *