भाकपा माले ने रणधीर वर्मा चौक पर मनाया प्रतिवाद दिवस

0 Comments

लेखिका अरुंधति राय और शेख शौकत हुसैन के खिलाफ मुकदमे को रद्द करने की मांग की

धनबाद | भाकपा माले का देशव्यापी कार्यक्रम के तहत, प्रख्यात लेखिका अरुंधति रॉय और शेख शौकत हुसेन के खिलाफ यू ए पी ए के तहत मुकदमे को रद्द करने की मांग को लेकर धनबाद जिला ईकाई की और से जिला मुख्यालय के रणधीर वर्मा चौक पर गुरुवार को प्रतिवाद दिवस मनाया गया।इस कार्यक्रम में दमनकारी कानूनों को खत्म करों।सभी राजनीतिक केदियोँ को रिहा करो।एन डी ए सरकार की तानाशाही नही चलेगी आदि नारा लगा रहा थे।

प्रतिवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वक्ताओ ने कहा कि 2024 के चुनाव में भाजपा को देश की जनता पुरी तरह से नकार चुकी है,और जेसे तेसे करके मोदी सरकार बना ली है, लेकीन आज भी मोदी सरकार का तानाशाही जारी हैं। अभिव्यक्ति की आजादी को छीनने का प्रयास किया जा रहा है।

लगातार लोकतंत्र एवं संविधान पर हमले कर रही है। हमारी पार्टी मांग करती है कि अरुंधति रॉय एवं शेख शौकत हुसेन के खिलाफ यू ए पी ए के मुकदमें को रद्द करो। काला कानुन को खत्म करो। सभी राजनीतिक केदियोँ को रिहा करो।

कार्यक्रम में जिला सचिव कार्तिक प्रसाद, नगर सचिव नकुलदेव सिंह, दिलीप राम, अजरानी निशानी,सरोज देवी,संदीप कौशल, दिनेश दास, रंजीत दास, यमुना शर्मा, बीआर सिंह, एस पी साहू, शुकदेव हरि, अजय प्रजापति, मोनाज अख्तर, ज्ञानोदय गोर्की, वीरभगत गोविन्दपुरी, राहुल कुमार,अशोक दास, सीताराम कुंभकार, अभिषेक कुमार आदि शामिल हुए।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *