मुख्यमंत्री के नशामुक्त प्रदेश बनाने के अभियान को विफल कर रहे उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के अधिकारी

0 Comments

देवेंन्द्र शर्मा रांची | झारखंड सरकार के मुख्य मंत्री चंपाई सोरेन के नशा मुक्त प्रदेश बनाने के अभियान को सरकार के उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के अधिकारियों द्वारा विफल करने का जोरशोर से षडयंत्र चलाया जा रहा है।

पुर्व में भी तत्कालीन मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन ने प्रदेश में अवैध शराब के उत्पादन और बिक्री पर रोक लगाने की ऐलान किया गया था ।कुछ दिनो मे ही विभाग के लोगो ने अभियान की धज्जियां उडा दी ।राजधानी के शहरी क्षेत्र समेत ग्रामीण ईलाकों में लगभग पांच हजार से अधिक जगहों पर खुले आम देशी और विदेशी अवैध शराब के उत्पादन और बिक्री केन्द्र बिना रोक के चलाये जा रहे है।शहरी क्षेत्र मे त मेन रोड समेत बी बी आई पी ईलाको में भी यह खुलेआम देखा जा सकता है ।

इन क्षेत्र मे तैनात अधिकारियों को प्रति अवैध भट्ठी संचालक द्वारा प्रति माह पचास हजार से अधिक की नकद राशि भेंट स्वरूप चढ़ावा चढाया जाता है।इसके एवज में विभाग उन्हे काले धंधा चलाने की अनुमती प्रदान करता है।राजधानी के शहरी ईलाको मे चायपान की दुकान से लेकर होटल ढाबा और राष्ट्रीय उच्च पथ पर स्थित दुकान रेस्टोरेंट में अवैध शराब की बिक्री की जा रही है।रांची मे तैनात अधिकारियों की आय की जांच कराई जाये त मामला चौंकाने वाला सामने आयेगा।विभाग के अधिकारी से लेकर कर्मचारी रांची मे ही स्थाई सेवा चाहते है ।

कुछ अधिकारी अपनी पैरवी और पहुंच के बल पर जमे बताये जाते है।विभाग के अधिकारी बड़े बड़े होटल रेस्टोरेंट जहां अवैध धंधा चलाया जाता है वहां छापामारी करने से बचते है क्युकी वहां से उपरी कमाई पर उनके आय पर प्रभाव पड़ता है।रांची के ग्रामीण क्षेत्र में मे जो अवैध देशी और विदेशी शराब का उत्पादन होता है उसे सरकारी दुकान के माध्यम से खपाया जा रहा है।रांची वर्तमान समय में अवैध कारोबार का केन्द्र बन गया है।

विभाग की छापेमारी में नौटंकी अधिक भयादोहन अधिक होता है।पिछले दिनो छापेमारी के दौरान एक युवक ने उत्पाद विभाग के हाजत में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।सूत्र का कहना है की अधिकारी ने युवक से एक लाख रुपये की मांग की थी ।प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने आत्महत्या कर ली ।

मामला को ठंडे बस्ते में दबा दिया गया।प्रदेश मे रांची ही एक ऐसा जिला है जहां भारी मात्रा में शराब के तस्कर अधिकारियों से मिलकर इस अनैतिक धंधे को जोर शोर से चला रहे है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *