लोदना/झरिया | बुधवार को लोदना क्षेत्र के ब्राह्मण बरारी मोदीभिठा बस्ती के सैकड़ों वर्षों पुरानी ग्राम देवी मंदिर के नजदीक देवप्रभा आउटसोर्सिंग कम्पनी ने रैयती जमीन पर ओबी डम्प कर ग्रामिणो के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है ।
जिसके प्रतिकार स्वरुप ग्रामिण एकजूट होकर आउटसोर्सिंग कम्पनी के विरुद्ध में आवाज उठाया।
उक्त बातें झारखण्ड रानीगंज कोलफिल्ड विस्थापन एवं प्रर्यावरण संरक्षण मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र तिवारी ने कहा
फिर उन्होंने कहा कि ग्रामिणो ने इस सम्बंध में माननीय भाजपा सांसद श्री ढुलू महतो को एक आवेदन देने का निर्णय लिया है क्योकि रैयती जमीन पर आये दिन असुरक्षित ओबी डम्प करने से प्रर्यावरण दूषित हो रहा है तथा ब्लास्टिगं से हर वक़्त खतरा बना हुआ रहता है मौके पर सोरेश चक्रवर्ती, सुनील चक्रवर्ती तथा दर्जनों महिलाएं उपस्थित थी