बेंगाबाद । बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को बकरीद पर्व सौहार्द व शांतिपूर्ण माहोल में मनाया गया । प्रखंड के मधवाडीह , धावाटांड मोहनपूर , कर्णपूरा , झलकडीहा , मुंडहरी , महेशमुंडा , फिटकोरिया , गुढिया , लुपी सहित गांवो में समाज के लोगो ने उत्साह के साथ पर्व मनाया । इधर शांति ब्यवस्था बनाये रखने को लेकर बेंगाबाद पुलिस प्रशासन चौक चोराहो पर मुस्तेद दिखे । हांलाकी बकरीद पर्व समाज के लोगो ने शांतिपूर्ण माहोल में मनाया ।
इधर मधवाडीह मुखिया सद्दीक अंसारी ने भी शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की सलाह अपने समाज के लोगो को दी ।
Categories: