गया। प्रभारी मंत्री गया जिला , सह मंत्री उद्योग विभाग एवं पर्यटन विभाग , बिहार सरकार को गोपाल प्रसाद पटवा अध्यक्ष बिहार प्रदेश बुनकर कल्याण संघ ने मानपुर पटवाटोली निर्मित अंगवस्त्र से सम्मानित करते हुए, मानपुर पटवाटोली वस्त्र उत्पादन उद्योग नगरी में अभिनंदन कार्यक्रम में पधारने के लिए आमंत्रण दिया गया है।
जिसे उन्होंने स्वीकार करते हुए बहुत जल्द मानपुर पटवा टोली पधारने की बात कही भोजन भात के साथ कार्यक्रम बनाने प्रस्ताव रखा है।
Categories: