केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने मगध हेल्थ केयर हॉस्पिटल का किया शुभारंभ

0 Comments

एक छत के नीचे मरीजों को मिलेगी चिकित्सकीय सुविधा

गया। शहर के मीर अबू सालेह रोड स्थित मगध हेल्थ केयर का रविवार को केंद्रीय सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री सह नवनिर्वाचित सांसद जीतन राम मांझी, टिकारी विधायक डॉ अनिल कुमार, जदयू महानगर अध्यक्ष राजू बरनवाल,पंचायती अखाड़ा उदासीन संगत के महंत दुर्वेश दास एवं अस्पताल के प्रबंध निदेशक सह वार्ड पार्षद राहुल कुमार ने वैदिक मंत्रोच्चारण एवं स्वस्तिवाचन के साथ फीता काटकर उद्घाटन किया गया है।

इस उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि गया में आधुनिक सुविधाओं से युक्त अस्पताल खोलने से आम गरीब लोगों को काफी फायदा होगा। यह अच्छा प्रयास है।

गया में इस तरह के अस्पताल के अस्पताल के जरूरत थी।वही अस्पताल के डायरेक्टर राहुल कुमार ने बताया कि हृदय रोग के लिए कार्डियोलॉजिस्ट, किडनी रोग के लिए नेफ्रोलॉजी, मधुमेह, हड्डी एवं नस , नेत्र, मुख एवं दंत, स्त्री प्रसूति एवं बांझपन रोग विशेषज्ञ और एम्स, आईजीआईएस, पीएमसीएच के चिकित्सकों द्वारा रोगियों का सफल इलाज किया जाएगा। एक छत के नीचे सभी रोगों के इलाज की सुविधा उपलब्ध है। प्रतिदिन ओपीडी सुविधाऐं मिलेगी।

स्त्री रोग विशेषज्ञ के द्वारा प्रतिदिन महिलाओं के लिए परिवार नियोजन की सुविधा रहेगी। कोई भी मरीज चिकित्सकीय परामर्श संबंधित रोगों के चिकित्सक से ले सकते हैं।इस अवसर पर जदयू महानगर अध्यक्ष राजू बरनवाल, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा वरिष्ठ नेता रोमित कुमार, वार्ड पार्षद ओमप्रकाश सिंह, धीरज रौनीयार,शहीद उच्च विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार सिंह, अश्वनी सिंह, डॉ नवनीत निश्चल,डॉ भवानी शंकर, डॉ आशमा ज्योति,डॉ रिचा कुमारी, डॉ आनंद शंकर,डॉ अबू हुरैरा, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ सनी कुमार सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *