जल्द ही वार्ता नही हुई तो एक बार फिर जलेश्वर समर्थक तथा ढुल्लू समर्थक आमने-सामने होंगे,
लोयाबाद। बांसजोडा में संचालित डेको कंपनी प्रबंधन द्वारा रैयतो को दरकिनार कर गुंडा समर्थको को नियोजन दिया जा रहा है इसके विरोध में 18 जून को स्थानिय रैयतो द्वारा नियोजन की मांग को लेकर कंपनी का चक्का जाम आंदोलन करेगें, जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि बंदी के दौरान विरोध करने वालों गुण्डा तत्वों पर प्रशासन कार्रवाई कर जेल भेजने का काम करें ।
इस बंदी में एक बार फिर जलेश्वर समर्थक तथा ढुल्लू समर्थक आमने-सामने होगा उक्त बातें रविवार को बाँसजोडा बस्ती में आयोजीत बैठक को संबोधित करते हुए सुभाष महतो ने कहा ।
सुभाष महतो ने आगे कहा कि रैयत रामू महतो, दिलीप रावानी ,लखी रवानी, समेत अन्य रैयतो का 25 से 30 एकड़ जमीन ग्रामीणों का है जिस पर पूर्व से डेको कंपनी कोयला उत्पादन कार्य करते आ रही है जहां वर्तमान में लगभग 60 – 65 मजदूर काम कर रहा है उक्त कंपनी में 60 मजदूर बाहरी लोग किस आधार पर नियोजन लेकर काम कर रहा है इस बाबत हम लोगों ने बीसीसीएल एवं कंपनी प्रबंधन को लिखित जानकारी पूछा था परंतु उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया है |
और न ही रैयत ग्रामीणों को नियोजन दे रही है यही वजह है कि हम लोग 10 जून को कंपनी बंदी करने का नोटिस दिए थे जिस पर लोयाबाद थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार ने एक सप्ताह का समय समझौता वार्ता के लिए मांगा था वह समय भी पार हो गया है हम लोग कंपनी प्रबंधन से नियोजन की मांग लगातार करते आ रहे हैं परंतु वह नियोजन देने के बजाय हम लोगों पर गुंडा तथा पुलिस द्वारा दबाव डाला जाता रहा है |
वही 8 जून को बम कांड के दिन जलेश्वर महतो समर्थकों ने घटनास्थल पर राम रहीम जिंदाबाद का नारा लगाया जा रहा था इस बार आउटसोर्सिंग कंपनी प्रबंधन को नियोजन हर हाल में देना होगा तभी काम यहां चलने हम लोग देंगे ।
पिछले दिनों यहां पर कंपनी के गुंडो द्वारा बमबारी किया गया था ताकि रैयत द्वारा घोषित 18 जून को बंदी को असफल किया जाए तथा ग्रामीणों में दहशत पैदा हो और ग्रामीण घर से बाहर न निकले लेकिन हम लोग इस बार डरने वाले नहीं हैं ।
वही फुल देवी रैयत महिला ने कहा कि हम लोग महिला पुरुष ठान लिये है अगर इस बार कोई गुंडागर्दी करेगा तो हम लोग डरने वाले नहीं हैं क्योंकि हम ग्रामीण अपना हक और अधिकार के लिए आंदोलन कर रहे हैं यहां बाहरी लोग हमारे हक ले जा रहा है ड्स बार मर मिट जाएंगे पर अपना हक लेकर रहेंगे सांसद ढूल्लू महतो हमारे साथ हैं कंपनी को सील कर देंगे,इस बार मरेंगे या मारेंगे ।
बैठक में सूरज महतो,विकास महतो,गौतम महतो,प्रकाश सिंह,मोहन रवानी,रोहित रवानी,बद्री रवानी,बिनय रवानी,गोलू सिंह,जय नारायण सिंह,मनजीत रवानी,प्रवीण कुमार, शक्ति रवानी,आदि सैकड़ो की संख्या बाँसजोड़ा के रैयत मौजूद थे।