चार विचाराधीन बंदी किए गए रिहा
धनबाद | माननीय झालसा के दिशा निर्देश पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राम शर्मा के आदेशानुसार रविवार को मंडल कारा धनबाद में जेल अदालत का आयोजन किया गया।
इस बाबत जानकारी देते हुए अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार राकेश रोशन ने बताया कि आज जेल अदालत में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरती माला,न्यायिक दंडाधिकारी हेमंत कुमार सिंह के उपस्थिति में मंडल कारा पाल दिनेश वर्मा के द्वारा जेल अदालत के लिए चिन्हित कूल चार बंदियों को पीठासीन न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष हाजिर कराया गया।जिसमें चार बंदी मनोज कर्मकार,नरेश तूरी,पन्नू रजवार,बसंत माली को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरती माला और न्यायिक दंडाधिकारी हेमंत कुमार सिंह के न्यायालय से रिहा किया गया।इस दौरान न्यायिक पदाधिकारी ने बंदीयों के बीच विभिन्न कानून की जानकारी दी।
इस मौके पर लीगल एड डिफेंस काउंसिल के डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट, सहायक कांउसिल नीरज गोयल,स्वाति कुमरी,सहायक अरविंद कुमार,सौरव सरकार, अरूण कुमार पीएलवी उज्जवल कुमार,शिबू समेत अन्य उपस्थित थे।