लोयाबाद।अशोक कुमार। एक नजर शिक्षा की ओर नामक कार्यक्रम का आयोजन लोयाबाद हटीया मैदान मे रविवार को आयोजित किया गया जिसमे प्रथम द्वितिय तृतिय पुरूस्कार के अलावा 234 लोगो को सांत्वाना पुरूस्कार दिया गया कार्यक्रम का उद्धाटन लोयाबाद थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार ने किया |
वही मुख्यअतिथि के रूप मे बाघमारा के समाजसेवी कन्हाई चौहान मौजूद थे सनद रहे कि विगत 17 मार्च को डेफोडिल्स करकेन्द विद्यालय मे कक्षा छः से दशम वर्ग के बच्चो के लिए प्रतियो गिता परीक्षा का आयोजन किया गया था इस प्रतियोगी परीक्षा मे कुल 200 स्कूल के बिद्यार्थीयो ने भाग लिया था |
जिसमे 234 विद्यार्थी सफल हुए थे इन्हीं सफल विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान करने हेतु लोयाबाद हटिया मैदान मे एक कार्यक्रम का अयोजन किया गया था जिसमे सभी सफल विद्यार्थी को समाजसेवी कन्हाई चौहान एवं युवा नेता सरोज चौहान ने पुरुस्कार प्रदान किया इस प्रतियोगिता मे प्रथम पुरस्कार आरती कुमारी को लैपटॉप प्रदान किया गया |
वहीं द्वितीय पुरस्कार रानी कुमारी को एलईडी मॉनिटर प्रदान किया गया तृतीय पुरस्कार आकाश प्रमाणिक को दिया गया कार्यक्रम में सभी सफल विद्यार्थियों को स्कूल बैग देखकर पुरस्कृत किया गया वही कार्यक्रम के आयोजन करता गौतम राम ने बताया कि हम लोग इस संस्था के माध्यम से वैसे गरीब बच्चों को चयन करते हैं जो पढ़ने लिखने में असमर्थ हो यह संस्था प्रत्येक वर्ष में दो बार इस तरह के प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन करती है |
और चयनित बच्चों को पुरस्कार देकर उसका हौसला को बढ़ाया जाता है आगे भी हम लोग इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करते रहेंगे ताकि समाज में प्रतिभावान गरीब बच्चों की पहचान की जा सके वहीं समाजसेवी कन्हैया का एकमात्र उद्देश्य गरीब एवं प्रतिभावान एवं गरीब बच्चों का चयन कर उसकी पढ़ाई लिखाई का पूरा खर्च हो एक नजर शिक्षा की और के द्वारा उठाया जाय कार्यक्रम को सफल बनाने में सूरज कुमार मनोज कुमार मुस्कान कुमार अभय कुमार गोविंद राम छोटी शर्मा एवं बुलबुल कुमारी का मुख्य योगदान रहा |