बिजली पानी की समस्या को लेकर महिलाएं उतरी सड़क पर

0 Comments

धनबाद | बिजली पानी की समस्या को लेकर महिलाएं आज सड़क पर उतरी महिला समिति के द्वारा धनबाद के शिमलडीह से रणधीर वर्मा चौक तक जुलूस निकाला गया |

जुलूस नगर निगम कार्यालय पहुंची जहां जोरदार प्रदर्शन किया गया.महिलाओं ने कहा कि एक बेतहाशा गर्मी और उसपर पानी की किल्ल्त, बिजली के आभाव काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है |

प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे जगत महतो ने कहा वार्ड 25 में सप्लाई पानी ठप है |

सभी चापानल खराब पड़े हैं. जनता के मुलभुत जरूरतों को पूरा करने में नगर निगम कही से भी गंभीर मालूम नही पड़ रही है जिसके चलते आज विवश होकर स्थानीय लोगों को सड़क पर उतरना पड़ा है |

इस जुलूस प्रदर्शन के दौरान उपायुक्त, नगर आयुक्त एवं विद्युत महाप्रबंधक को सात सूत्री मांगपत्र सौंपा गया है |

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *