धनबाद | धनबाद में लचर बिजली व्यवस्था के संदर्भ में बैंक मोड़ चेंबर का प्रतिनिधि मंडल विद्युत महाप्रबंधक की अनुपस्थिति में अधीक्षण अभियंता सवनीन्द्र कुमार कश्यप से मिला एवं अपनी माँग रखी और सुझाव भी दिया।
बैंक मोड़ चेंबर के महासचिव लोकेश अग्रवाल ने बताया कि अधीक्षण अभियंता ने प्रतिनिधि मंडल की बातो को गंभीरता से सुना एवम् चेंबर की मुख्य माँगो को जायज़ मानते हुए कल से ही लागु करने का आश्वाशन दिया।वार्ता के दौरान यह भी सहमति बनी कि व्यापारिक क्षेत्र में सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक लाइट ना काटी जाय और मेंटेनेंस के लिए काटनी भी पड़े तो शाम 4 से 5 बजे तक ही काटे एवम् रिहायशी इलाक़े में कम से कम बिजली कटे।
यह भी माँग रखी गई जेवीभीएनएल एवम् डीवीसी की अगली बैठक में चेंबर को भी शामिल किया जाएगा।
अधीक्षण अभियंता ने आश्वासन दिया कि धनबाद में नये 33केवी लाईन का निर्माण कार्य हो रही है एवं ग़ोधर तथा बच्चा जेल सब स्टेशन जोड़ा जायेगा। बलियापुर मे नये ग्रिड का निर्माण हो रहा जिससे बैंक मोड़ , पुराना बाज़ार, हीरापुर एवम् अन्य शहरी क्षेत्रो को जोड़ा जायेगा और आने वाले समय में विद्युत वितरण मे सुधार देखने को मिलेगा।प्रतिनिधि मंडल में बैंक मोड़ चेंबर के संगरक्षक सुरेंद्र अरोड़ा,महासचिव लोकेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संदीप मुखर्जी,विद्युत प्रभारी सुशील नार्नोली,विकास पटवारी,संजय सराओगी शामिल थे ।