सावधान अपने परिवार व बच्चों को बाजार ले जाने से पहले रहे सतर्क बाजार में घूम रहा है मतवाला बाहुबली (सांढ़)

0 Comments

धनबाद जिला कांग्रेस प्रवक्ता सह महामंत्री जावेद राजा ने ननि के सिटी इंचार्ज से कहा– अविलंब बाहुबली को पकड़कर गंगा गौशाला को सौपे

कतरास | इन दिनों कतरास क्षेत्र के सड़को पर एक बाहुबली ( सांढ़ )के घूमने से स्थानीय दुकानदार सहित बाजार आने जाने वाले सभी लोग ख़ौफ़ के साये में जी रहे है लोग अपने बच्चों व परिवार को लेकर बाजार आने से डरते है क्योंकि एक बुजुर्ग महिला को इस बाहुबली ने मार कर गंभीर रूप से घायल भी कर चुका है |

फिर भी प्रशासन व नगर निगम इसे अनदेखा कर रहे है और किसी बड़ी घटना का इंतज़ार कर रहे है ,बताते चले कि यह बाहुबली आये दिन किसी भी दुकान के समान को क्षतिग्रस्त करने व किसी को भी मार कर घायल करने में पीछे नही हटता है लेकिन फिर भी प्रशासन ,नगर निगम व गौशाला इसे पकड़ने के बजाय एक दूसरे पर बात को टाल रहे है |

जिसे देखते हुए बुधवार को कतरास के समाजसेवी व कांग्रेस के धनबाद जिला प्रवक्ता सह महामंत्री जावेद राजा ने
नगर निगम के सिटी इंचार्ज सब्बीर आलम से बात कर अविलंब उस बाहुबली को पकड़कर गंगा गौशाला को सौपने की बात कही जिससे कतरास क्षेत्र के लोग भयमुक्त होकर बाजार कर पाए ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *