कतरास | बीसीसीएल क्षेत्र संख्या 4 के सलानपुर कोलियरी के कोलकर्मी फोरमेन इंचार्ज बसंत यादव (50) की मौत मंगलवार रात्रि छाताबाद 10 नंबर स्थित क्वार्टर में हो गयी। वह 4 बजे शाम डिवटी समाप्त कर अपना आवास चला गया था, जहां तबीयत खराब होने पर उसकी मौत हो गयी।
बुधवार को प्रोविजनल नियोजन व मुआवजा की मांग को लेकर सलानपुर कोलियरी प्रबंधन से संयुक्त मोर्चा ने वार्ता की। वार्ता में संबंधित कागजात कोलियरी कार्यालय में जमा करने पर मृतक के आश्रित पुत्र मुनेन्द्र को तीन माह के अंदर नियोजन देने और 75 हजार रुपये तुरंत देने का लिखित आश्वासन दिया गया।
इसके अलावे आरके माइनिंग आउटसोर्सिंग कंपनी में तीन माह के लिए रोजगार देने का लिखित आश्वासन दिया गया है। परियोजना पदाधिकारी मो. इलियास अंसारी व संयुक्त मोर्चा ने मृतक के आश्रित पुत्र को सहमति पत्र दिया है। मृतक अपने पीछे दो पुत्र व दो पुत्री समेत पत्नी को छोड़ गया है।
इस संबंध में परियोजना पदाधिकारी मो. इलियास अंसारी ने कहा कि मृतक के आश्रित पुत्र को नियोजन देने से संबंधित सहमति पत्र दिया गया है।
वार्ता में बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से एपीएम रामानुज प्रसाद, पीओ मो. इलियास अंसारी, कार्मिक पदाधिकारी पावन वत्स व संयुक्त मोर्चा की ओर से धकोकसं के नवनीत कुमार सिंह, अमरेश चौधरी, शिव शंकर गुप्ता एवं जमसं के उमेश कुमार शर्मा आदि उपस्थित थे।