निरसा | झालसा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार धनबाद के सचिव राकेश रोशन के आदेशानुसार बुधवार को वैधानिक स्वयंसेवक पंकज कुमार वर्मा ने निरसा प्रखंड के श्यामपुर पंचायत स्थित भुईया टोला में विश्व दिवस बाल श्रम के विरुद्ध जागरूकता कैंप मे ग्रामीणो तथा बच्चो को शिविर के माध्यम से बताया |
बाल श्रम एक अभिशाप है, बाल श्रम करने से बच्चों का भविष्य साथ ही हमारे देश का भविष्य खराब हो रही है ।कृपया माता-पिता से अनुरोध है कि वह बच्चों को बाल श्रम करने से रोके तथा शिक्षा ग्रहण करवाने में मदद करें विशेष ध्यान दें। ताकि बच्चे पढ़ लिखकर देश का भविष्य बन सके।
बाल श्रम में बच्चों की जिंदगी,बच्चों की खुशियां ,बच्चो जो अपने छोटे उम्र में खेल कूद करते हैं उनसे वंचित रह जाते हैं। इसलिए बाल श्रम एक अभिशाप है और हम लोगों को चाहिए कि बाल श्रम होने से रोके।
विभिन्न जगहों में बाल श्रम हो रही है ,जहां जोखिम की संभावनाएं हैं वहां पर विशेष कर बच्चों को इस्तेमाल किया जाता है ।जिसकी वजह से बच्चो का भविष्य चौपट हो रही है ।
इस विश्व दिवस बाल श्रम के विरुद्ध शिविर के आयोजन मे वैधानिक स्वयंसेवक निमाई प्रमाणिक ,पुर्व मुखियापति वरूण चौधरी, वार्ड सदस्य तथा ग्रामीण मौजूद थे।