भारी वाहन की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही एक व्यक्ति की मौत

0 Comments

निरसा | मैथन पावर लिमिटेड , निरसा के अधीनस्थ जीटीएस कंपनी में कार्यरत बिनोद सिंह प्रतिदिन की भांति बुधवार की सुबह अपने कार्यस्थल पर पहुंचे जहां किसी भारी वाहन के चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई!

सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन एवं ग्रामीणों के द्वारा नियोजन एवं मुआवजे की मांग को लेकर एमपीएल मुख्य द्वार के समीप धरना पर बैठ गए !

आपको बता दे की मृतक बिनोद सिंह निरसा क्षेत्र अंतर्गत बरवाडीह गांव का दामाद है और उनका अपना निवास स्थान पश्चिमबंगाल के कुल्टी में है हालाकि मृतक बिनोद सिंह बरवाडीह स्थित अपने ससुराल में ही रहते थे परिवार में कमाने वाला एकमात्र व्यक्ति मृतक बिनोद सिंह ही थे उनके परिवार में उनका एक बेटा,एक बेटी और उनके धर्मपत्नी रह गए !

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुआवजा और नियोजन के लिए एमपीएल प्रबंधन के साथ पूर्व विधायक अरूप चटर्जी,जीप प्रतिनिधि विश्वनाथ रोहिदास,मनोज सिंह, निमाई सिंह के उपस्थिति में वार्ता हुई । हालांकि घंटो वार्ता के बाद मृतक के परिजनों को दस लाख रूपए की मुआवजा और नियोजन पर सहमति बनी।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *