पुटकी । चुनाव खत्म होने के बाद कोयला तस्कर फिर प्रशासन के आंखों में धूल झोंककर कोयले की चोरी करने लगे गोपालीचक दो नंबर में संचालित सिंह नेचुरल आउटसोर्सिंग से कुछ मनबढ़ू कोयला चोर आउटसोर्सिंग से रात के अंधेरे में जेसीबी मशीन लगाकर राष्ट्रीय संपत्ति कोयले की चोरी कर ट्रको के माध्यम से जिले के भट्ठे तक पहुंचाने का कार्य करते है जिससे बीसीसीएल और राष्ट्र को करोड़ों रुपए की चपत लगती है |
पिछले एक हफ्ते से यहां कोयले की चोरी शुरू हुई जिसकी चर्चा क्षेत्र में जोड़ो से चल रही थीं सीआईएसफ को गुप्त सूचना मिली कि दो 16 चक्का हाइवा नंबर ……..अवैध कोयले से लोड है जिसको तस्कर अन्यत्र कहीं भेजने की फिराक में थे तभी सीआईएसफ ने त्वरित कारवाई करते हुए छापेमारी की और मौके से कोयला लोडेड हाइवा जिसमें 60टन कोयला और एक पेलोडर मशीन पकड़ा सीआईएसफ को देख वहां मौजूद कोयला तस्कर फरार हो गए सीआईएसफ ने ट्रक को पुटकी थाना के हवाले कर दिया और बीसीसीएल की ओर से हाइवा मालिक और संलिप्त अज्ञात पर थाने में मामला दर्ज कराया गया जिससे कोयला तस्कर में हड़कंप मचा हुआ है