डीएम की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की हुई समीक्षा बैठक

0 Comments

बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता |

औरंगाबाद | औरंगाबाद समाहरणालय सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।

सर्वप्रथम बैठक की शुरूआत करते हुए जिला पदाधिकारी औरंगाबाद के द्वारा गत बैठक के अनुपालन की समीक्षा की गई एवं तत्पश्चात् शिक्षा विभाग में संचालित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के शौचालय एवं स्नानागार में टाईल्स लगवायें एवं छात्राओं के कमरों में भी टाईल्स लगाने का कार्य कराया जाय।

के०जी0बी०भी०, दाउदनगर में टाईप IV का भवन निर्माण का कार्य अब तक प्रारम्भ नहीं किया गया है, जिसे शीघ्र प्रारम्भ कराने का निर्देश दिया गया।जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा असैनिक कार्य अन्तर्गत संचालित अतिरिक्त कमरों का निर्माण / शौचालय निर्माण/ समरसेबल / मरम्मति एवं जिर्णोद्धार आदि कार्यों के बारे में अवगत कराया गया, जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं ससमयपूर्ण करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा विद्यालयों में चल रहे निरीक्षण की समीक्षा की गई। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना द्वारा अवगत कराया गया कि गत माह में अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गये कुल 345अनुपस्थित शिक्षक / शिक्षिकाओं को वेतन कटौती की गई है। जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि विद्यालयों की गहनता से निरीक्षण करायें एवं जिन विद्यालयों में संसाधन का अभाव है वहां शीघ्र कार्य पूर्ण करायें। इसके अतिरिक्त पी०एम0 पोषण योजना, FLN KIT का वितरण, पाठ्य-पुस्तक एवं अन्य बिन्दुओं की समीक्षा की गई तथा संबंधितों को कई महत्वूपूर्ण निदेश दिये गये।

उक्त बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना दयाशंकर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योजना एवं लेखा दीपक कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पी०एम0 पोषण योजना रवि कुमार रोशन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा भोला कुमार कर्ण, सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, सभी संभाग प्रभारी एवं सभी अभियंताओं ने भाग लिया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *