धनबाद / झरिया में आए दिन पानी की समस्या आम बात हो गई है. झरिया के लोग पानी के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं. दो-तीन दिन तक एक तो पानी सप्लाई बंद रहती है, वहीं पानी के लिए लोगों को 2 से 3 किलोमीटर भटकना पड़ता है. इधर-उधर से पानी लाना पड़ता है. अब झरिया के लोगों के सब्र का बांध टूटता नजर आ रहा है!
शनिवार को झरिया चौथाई कुली नगर निगम वार्ड नंबर 45 के महिला पुरुष दर्जनों की संख्या में भगतडीह वाटर बोर्ड कार्यालय पहुंचे और घेराव कर जमकर हंगामा किया. साथ ही झमाडा के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इनका आरोप है कि हम लोगों के घर में पानी का कनेक्शन है. मीटर का बिल देते हैं. लेकिन सैकड़ों अवैध कनेक्शन झमाडा के कर्मी के द्वारा किए जाने के कारण हम लोगों के घर में पानी नहीं आता है और भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है!
इसे लेकर रमाडा अधिकारियों को 2 साल से पत्र भी दे रहे हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है और हम लोग रात दिन इधर से उधर भटक कर पानी की तलाश करते हैं. तब जाकर जीवन यापन होता है. इसलिए आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ा.
आंदोलन कर रहे प्रमोद कुमार ने कहा कि चौथाई कुली में 2 साल से पानी कनेक्शन रहने के बावजूद भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है!
कुछ कर्मियों के द्वारा सैकड़ों अवैध कनेक्शन कर दिया गया है, जिससे हम लोगों के घर में पानी नहीं आता है और दर-दर भटक कर रात में पानी लाते हैं. प्रतिदिन इसी तरह से गुजारा चलता है!
कई बार झमाडा के एसडीओ, टीएम, एमडी को पत्र के माध्यम से जानकारी दे चुके हैं, लेकिन 2 सालों से सिर्फ आश्वासन मिलता है और आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई !
वही शांति देवी का कहना है कि पानी खुलती भी है तो रात को 1:30 से 2:00 बजे वह भी बूंद बूंद गिरती है जो थोड़ी देर चलती है और थोड़ी सी पानी ही गिरती है जिससे घर का कामकाज तक नहीं होता है और रात में पानी की तलाश के लिए इधर उधर 2 किलोमीटर तक भटकना होता है.
कहा कि 2 साल से इसी तरह पानी की समस्या झेल रहे हैं प्रबंधक को कई बार शिकायत भी की है लेकिन इन लोगों की ओर से कुछ नहीं किया जाता है .
विजय चंद्रवंशी ने कहा कि अब हम लोग पत्र दे – दे कर थक गए हैं. घर में पानी कनेक्शन होने के बावजूद पानी नहीं आता है और यह समस्या झेलनी पड़ रही है.