झरिया कोयला अंचल में पीने का पानी को लेकर हाहाकार

0 Comments

धनबाद। झरिया। जिला प्रशासन स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं झारखंड के नगर निगम का दावा खोखला साबित हो रहा है। झरिया कोयला अंचल के वासियों का कहना है की हम लोगों को पीने का पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। यहां के लोगों ने बताया कि सुबह से शाम तक पानी की तलाश में लोगों को समय बर्बाद हो रहा है। विवश होकर प्रति गैलन 5 से ₹10 में पीने का पानी खरीद कर पानी पीना पड़ रहा है। । उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय श्रमिक प्रतिनिधियों ने हमेशा यहां की जनता को ठगने का काम कर रहा है। बताया जाता है कि चुनाव से पहले जनप्रतिनिधि वादों का झड़ी लगाते हैं चौमुखी विकास करूंगा मूलभूत समस्याओं को दूर करूंगा और हर चौक चौराहे पर सर्वजनिक नल आपूर्ति करूंगा परंतु दुर्भाग्य क्षेत्र का है की लंबी चौड़ी वादों का झड़ी चुनाव तक का ही सिमट कर रह जाता है हम लोग इस भीषण गर्मी में प्रदूषित पानी एवं पोखर का पानी पीने पर विवश हो रहा है। बताया जाता है कि इस क्षेत्र में चांपा नल अथवा कुआं भी नहीं है जिससे और लोगों को कटाई का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि स्थानीय नगर निगम एवं जनप्रतिनिधियों इस और ध्यान देने की आवश्यकता है की मूलभूत समस्या में महत्वपूर्ण समस्या पानी का है बिना पानी का 1 दिन भी जीवन बचने वाला नहीं है लोगों ने मांग किया है कि इस क्षेत्र में सुचारू रूप से जलापूर्ति किया जाए जिससे यहां के समस्या दूर हो जाए। खासकर झरिया ऊपर कुली शमशेर नगर शाह नगर कतरास मोड़ झरिया बाजार भागा भूत बंगला जामाडोबा रमजानपुर बरारी डिग्री मिल्लत नगर इन सभी स्थानों में पीने का पानी लोग खरीद कर पी रहे हैं समय रहते इस और ध्यान देने की आवश्यकता है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *