गया।डुमरिया प्रखंड के मैगरा थाना क्षेत्र का मैगरा बाजार में रविवार को रात्रि 2:00 बजे फर्नीचर दुकान,कपड़ा दुकान, किताब दुकान में आग लग जाने के कारण सारा सामान जल का राख हो गई आग के चपेट में आने से अगल-बगल किताब दुकान कपड़ा दुकान चप्पल दुकान का सारा सामान जल का राख हो गया आग लगने के बाद शोर सुनकर पहुंचे आसपास पड़ोस के लोगों ने पानी डालकर किसी प्रकार आग पर काबू करने का प्रयास किया लेकिन बचाव नहीं हो सका कुछ लोगों ने फायर ब्रिगेड को 2:10 मिनट पर फोन कर सूचना दिया लेकिन फायर ब्रिगेड का टीम 3:00 बजे पहुंचा उसके बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दुकान का सारा सामान जल का राख हो चुका था|
फर्नीचर दुकान के मालिक नगहरी निवासी दीपक शर्मा पिता सीताराम मिस्त्री ने बताया कि रात्रि 2:00 बजे मैगरा से कोई लड़का फोन कर बताया कि आपका दुकान में आग लग गया है जिससे सामान जल का राख हो गया, दुकान में रखा शादी विवाह के लिए पलंग 4 सेट, 8 से 10 सेट खिड़की,जनरेटर, रंदा मशीन,चौकी 3, 7पीस कुर्सी,46 पिस पटरा,चौखट, समेत 10 से 12 लाख का नुकसान हुआ है चप्पल दुकान के मलिक मोहम्मद राजा ने बताया कि मेरे दुकान में चप्पल जूता लगभग 3 लाख के बीच जल का राख हो गया, कपड़ा दुकान का मालिक मदन साव ने बताया कि हमारा दुकान में रोहित,राजा,चुनचुन का कपड़ा, साड़ी ,शर्ट पैंट,जींस लगभग 10 से 12 लाख का रखा हुआ था जो जल कर राख हो गया सूचना पाने के बाद समाजसेवी पवन चंद्रवंशी प्रमुख प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह, सरपंच पति अखोरी पिंकू ने घटनास्थल पर जाकर जायजा लिया घटना शॉर्ट सर्किट से हुआ है इससे लगभग 30 से 40 लाख का नुकसान हुआ।
पवन चंद्रवंशी ने बताया की अगर डुमरिया में फायर ब्रिगेड का टीम रहती तो सामान इतना नहीं जलता इसमें बिजली विभाग के लापरवाही बहुत है बिजली विभाग के जेई फोन पर सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं करते हैं उनका काम है सिर्फ उगाही करना,बिजली विभाग के लापरवाही के कारण हमेशा घटना घटती रहती है,कभी जानवर मर जाति है,कभी इंसान के जान चल जाति है।