गया। बरसात के मोसम को ध्यान में रखते हुए गया नगर निगम द्वारा गया नगर निगम क्षेत्र के नाला,नाली की 2024 की सफाई मिशन मोड में प्रारंभ कराई गई है।इस क्रम में आज दिनांक 29 को अभिलाषा शर्मा नगर आयुक्त गया नगर निगम द्वारा गया नगर निगम क्षेत्र में किए जा रहे नाला,नाली सफाई का स्थल निरीक्षण किया गया है।गया नगर निगम क्षेत्र में बड़े नालों एवं वार्ड के मध्यम एवं छोटे नालियों की सफाई युद्ध स्तर पार्क प्रारंभ कराई गई है। बड़े नालों बॉटम, नदरागंज, इकबाल नगर , मनसर्वा नालों इत्यादि।में सफाई कार्य चल रहा है।
इकबाल नगर एवं बॉटम नाला में निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया गया की और अधिक मजदूर लगाकर सफाई कार्य जल्द सफाई कराएं एवं जिस नाला में जहां पर मशीन से सफाई हो सकता है वहां मशीन से सफाई कराना सुनिश्चित करें। डिसिल्टिंग मशीन, अन्य मशीन से नाला एवं भूगर्भ नाला की सफाई कराई जा रही है।
इस निरीक्षण के क्रम में क्रेन स्कूल नाला, अलीगंज नाला, अनुग्रह कॉलेज के पास नाला, कन्या पाठशाला रोड नाली, वार्ड नं 14, 20 के नालियों का भी निरीक्षण किया गया है। आगे यह भी निर्देश दिया गया की और अधिक मजदूर लगाकर जल्द से जल्द सफाई का कार्य समाप्त करें। बॉटम नाला में कम मजदूर लगाने पर संबंधित जमादार को हटाकर दूसरे को कार्य सौंपने का निर्देश दिया गया है। सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी को निर्देश दिया गया की जिस जमादार द्वारा कार्य में लापरवाही एवं कोताही बरती जा रही है, ऐसे जमादारों को चिन्हित कर अविलंब प्रतीवेदित करें ताकि करवाई की जा सकेगी।
नाला एवं नाली की सफाई का वार्डवार नियमित रूप से स्थल निरीक्षण करने हेतु तीन जोनल पदाधिकारियों उप नगर आयुक्त, नगर प्रबंधक एवं सहायक अभियंता शैलेंद्र सिन्हा की प्रतिनियुक्ति की गई है, जिनके द्वारा अपने अपने जोन में लगातार निरीक्षण किया जा रहा है।इस निरीक्षण के समय नगर प्रबंधक, सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी, मुख्य सफाई निरीक्षक, सफाई जोनल प्रभारी एवं सफाई पर्यवेक्षक मौजूद थे।