धनबाद | अनुभूति एक एहसास की छठवां ऑल इंडिया संस्कृत फेस्टिवल एवं कंपटीशन धनबाद स्थित रेलवे स्टेडियम में रविवार को संपन्न हुई।इसका उद्घाटन झारखंड प्रदेश कांग्रेस सेक्रेटरी वैभव सिंन्हा, काला हीरा के निदेशक राजेंद्र प्रसाद, द क्लब इंडिया के निदेशक संतोष रजक, आकाश सिंह, संजय चंद्रा एवं अनुभूति एक एहसास के सेक्रेटरी सरसी चंद्र के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रचलित करके की गई। कार्यक्रम का आरंभ श्रुति चंद्र के द्वारा मनमोहक शिव वंदना की प्रस्तुति के साथ हुई।इसके बाद स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक सिंगल ड्यूल और ग्रुप में मनमोहक सांस्कृतिक नृत्य एवं गीत प्रस्तुति के जरिए सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम के समापन के पूर्व अनुभूति एक एहसास के बच्चों द्वारा नारायण की 10 अवतार की नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई जिसे काफी पसंद किया गया। कार्यक्रम के समापन पर समस्त कलाकारों, दर्शकों अभिभावकों एवं अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन आकाश सिंह के द्वारा किया गया।