भारतीय जनता पार्टी धनबाद सदर के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की एक बैठक मंडल अध्यक्ष निर्मल प्रधान की अध्यक्षता में प्रियांशी होटल में संपन्न

0 Comments

धनबाद | भारतीय जनता पार्टी धनबाद सदर के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की एक बैठक मंडल अध्यक्ष निर्मल प्रधान की अध्यक्षता में प्रियांशी होटल में संपन्न हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए धनबाद के विधायक श्रीमान राज सिन्हा जी ने कहा की 30 अप्रैल को धनबाद लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी तथा बाघमारा के विधायक श्री ढुल्लू महतो जी नामांकन करेंगे। इस अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा जी तथा झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष श्री बाबूलाल मरांडी जी उपस्थित रहेंगे। उस दिन गोल्फ ग्राउंड में एक जनसभा भी होगी। नामांकन और जनसभा दोनों महत्वपूर्ण कार्यक्रम है।
इन दोनों की सफलता के लिए आप सभी संकल्पित होकर लग जाए। आप सभी प्रयास करें की नामांकन और जनसभा में प्रत्येक बूथों से अधिक से अधिक उपस्थित हो। शक्ति केंद्र के प्रभारी, संयोजक और सहसंयोजक, बूथ अध्यक्ष और पन्ना प्रमुख की उपस्थिति के लिए आप सभी संकल्पित होकर लगे।2024 का लोकसभा चुनाव सिर्फ एक सरकार नहीं, बल्कि विकसित भारत के लिए है।
लोकसभा प्रभारी श्री सुरेश साहू जी ने कहा की अपने कार्यकर्ताओं की मेहनत, निष्ठा और समर्पण से भाजपा 2024 में हैट्रिक लगाने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल में विकास की किरण जन-जन तक पहुंची है। निश्चित रूप से धनबाद लोकसभा प्रत्याशी श्री ढुल्लू महतो जी के नामांकन और इस अवसर पर होने वाले जनसभा की सफलता धनबाद लोकसभा से भाजपा के विजय की नींव रखेगी।
लोकसभा संयोजक श्री सत्येंद्र कुमार ने कहा की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के विकास के साथ-साथ पूरे विश्व में भारत का सम्मान बढ़ाने का भी काम किया है। आज भारतीय जनता पार्टी के साथ पूरा देश खड़ा है। इसलिए भाजपा प्रत्याशी श्री ढुल्लू महतो जी को भारी मतों से जिताकर संसद में भेजने का काम करिए और प्रधानमंत्री जी के हाथों को और अधिक मजबूत करिए।
महानगर जिला अध्यक्ष श्रवण राय ने कहा कि 30 तारीख को होने वाले नामांकन और जनसभा कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी धनबाद सदर मंडल की अधिक से अधिक उपस्थित हो इसके लिए आप सभी प्रयास करें।
विधानसभा प्रभारी हरिप्रकाश लाटा जी ने बूथ अध्यक्ष सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित किया और कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारे कार्यकर्ता जन-जन के कल्याण और राष्ट्रोत्थान का संकल्प लेकर आगे बढ़े और धनबाद मे भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजय दिलाने के लिए कार्य करें ।
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री मिल्टन पार्थसारथी और उमेश सिंह ने तथा सदर महामंत्री राजाराम दता ने किया ।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य रमेश राही,राजकुमार अग्रवाल,जिला महामंत्री नीतिन भट्ट जी,जिला उपाध्यक्ष संजय झा,मानस प्रसून,विकास सिंहा,आला पाल,दीपक सिंह,सत्येंद्र मिश्रा,श्रवण झा
अखिलेश झा,संजय मुखर्जी,रीता प्रसाद,रमा सिंहा,पूनम अचिंत्य,बेबी राजू सिंह, बसंती देवी, रामजी मिश्र, उदय सिंह
सहित अन्य उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *