धनबाद | नगर निगम धनबाद के निवर्तमान पार्षदों द्वारा पार्षद अशोक गुप्ता जी के नेतृत्व में एनडीए प्रत्याशी ढुल्लू महतो को समर्थन के साथ सम्मानित किया गया । समर्थन में सभी 35 पार्षदों ने माननीय लोकसभा प्रत्याशी श्री ढुल्लू महतो जी को अत्यधिक वोटों से विजयी बनाने का संकल्प लिया । माननीय श्री ढुल्लू महतो जी ने सभी पार्षदों का धन्यवाद कर स्वागत किया और स्वागत के उपरांत सभी से भाजपा को वोट करने की अपील किया । पार्षद श्री मनोरंजन सिंह जी ने कहा कि धनबाद लोकसभा प्रत्याशी जो सदैव गरीब गुरबों , मज़दूरों और आम नागरिकों की सेवा और मदद करने का काम किये हैं धनबाद का सभी तरह विकास होगा हमसभी जनतागण माननीय ढुल्लू महतो जी को भारी मतों से विजयी बनागेगे ,वही प्रतिनिधि श्री उच्चित महतो जी ने भारी मतों से मज़दूर के मसीहा को ज्यादा से ज्यादा वोट करवाने का वादा किया । श्री अंकेश राज उर्फ पप्पू साव जी ने कहा कि भाजपा ने इस बार एक युवा नेतृत्व को मौका दिया हैं जो सभी वर्गों का विकास करने के लिये वचनबद्ध हैं लोगों का प्यार और अपनापन बहुत मिल रहा हैं । वही पार्षद अंदिला देवी जी के महिलाओं को सम्मान और उनके द्वारा किये गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए महिलाओं को भी घर घर से निकल के वोट दिलाने का वादा किया , पार्षद सुमन अग्रवाल जी ने महिलाओं के लिए मोदी जी के द्वारा किये गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए भाजपा को वोट माननीय श्री ढुल्लू महतो जी के पक्ष में सभी को वोट दिलाने का वादा किया । सभी पार्षदों के संबोधन और समर्थन के बाद माननीय श्री ढुल्लू महतो जी ने धन्यवाद और आभार व्यक्त किया ।