6 मई को करेगे चुनावी पर्चा दाखिल, निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में पत्रकार इश्तियाक अहमद लड़ेंगे चुनाव।
बेरमो से राजेश मिश्रा |
बेरमो | इस बार के लोक सभा चुनाव के दौरान अनेको घटनाएं ऐसे घट रहे हैं जिसे देख व सुन आंखो और कानों पर भरोसा ही नहीं होता खासकर गिरिडीह लोक सभा चुनाव की अगर चर्चा करे तो यहां काफी ओहा पोह यानी ना समझ आने वाली स्थिति नजर आती है। बताता चलू की सिटिंग सांसद की बात करे तो यहां से एनडीए गठबंधन आजसू के चन्द्र प्रकाश चौधरी है और दुसरी बार फिर चुनावी मैदान में प्रबल दावेदार के रुप में होने के बाद भी जनता के सवालों से भागते नजर आ रहे हैं। वही इंडी गठबंधन कांग्रेस के मथुरा प्रसाद महतो के अलावे इसी बीच एक पत्रकार सह खेतको निवासी मो इश्तेयक अहमद निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड़ने के लिए चुनावी रण में उतने लिए कमर कस छह मई को नामांकन करने की घोषणा कर दी है। इन्होंने मिडिया से बात करते हुए बताया कि फिलवक्त चुनाव प्रक्रिया से मुस्लिम समुदाय के लोगो को बाहर का रास्ता दिखाने का काम हर पार्टी ने किया है जिससे अल्पसंख्यक समुदाय खुद को ठगा सा और उपेक्षित महसुस कर रहा। इन्ही उपेक्षा पुर्न निति के विरुद्ध उन्होंने चुनावी मैदान में उतरने का मन बनाया और लोगो के मिल रहे जन समर्थन से उनका हौसला और भी बढ़ा। और अंततः उन्होंने नामांकन करने की तिथि की घोषणा करते हुए कहा कि उन्हें विभिन्न राजनीतिक और गैर राजनीतिक दलों का भरपूर समर्थन मिल रहा है जिससे कई बड़े नेताओं के पसीने छुटने अभी से ही शुरू हो गए हैं।
किन किन का मिल रहा है इन्हे समर्थन – निर्दलीय प्रत्याशी श्री अहमद के अनुसार उन्हें एआईएमआईएम, भारतीय मानवता जन अधिकार पार्टी, समता सैनिक दल, अंतर्राष्ट्रीय मानवता अधिकार एंव मिडिया संगठन एजुकेशन सेल का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने अपनी चुनावी घोषणा पत्र में जन कल्याण कार्यों की लम्बी फेहरिस्त जारी करते हुए दावा किया कि उसकी जीत सुनिश्चित है। कहा कि वे अच्छे खासे वोट से इस लोक सभा के चुनाव में जीत दर्ज करेगे। अब समय तय करेगा की उक्त प्रत्याशी के दावों मे कितना दम है।
जीतने के बाद जन कल्याण के कौन कौन से काम करने का किया दावा-यूं तो चुनाव के समय प्रत्याशियों द्वारा वोट हासिल करने के लिए लंबे लंबे दावे किए जाते हैं इसी क्रम में निर्दलीय प्रत्याशी श्री अहमद ने चुनाव जितने के बाद लोगो को जो लाभ पहुंचाने के दावे कर रहे हैं उसमे
50,000 सालाना रोजगार, के अलावे अनेको लोक लुभावन दावे शामिल हैं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध लगातार लड़ाई जारी रहेगा। कभी भी संसदीय वेतन नही लेगे, तरष्ट बनाकर जनता को बाट देगें। कोई भी सरकारी सुख सुविधा भी नही लेगे, क्षेत्र के विस्थापितो को हक अधिकार दिलाऊंगा। इसके अलावे अपने क्षेत्र का पुर्न विकास करुंगा।