०१ मई को करेगे चुनावी पर्चा दाखिल, निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में युवा नेता सुबोध यादव लड़ेंगे चुनाव

0 Comments

गिरिडीह लोकसभा के आन बान शान व युवा नेता सुबोध यादव|
बेरमो से राजेश मिश्रा

बेरमो / इस बार के लोक सभा चुनाव के दौरान अनेको घटनाएं ऐसे घट रहे हैं जिसे देख व सुन आंखो और कानों पर भरोसा ही नहीं होता खासकर गिरिडीह लोक सभा चुनाव की अगर चर्चा करे तो यहां काफी ओहा पोह यानी ना समझ आने वाली स्थिति नजर आती है। बताते चले की सिटिंग सांसद की बात करे तो यहां से एनडीए गठबंधन आजसू के चन्द्र प्रकाश चौधरी है, और दुसरी बार फिर चुनावी मैदान में प्रबल दावेदार के रुप में होने के बाद भी जनता के सवालों से भागते नजर आ रहे हैं। वही इंडी गठबंधन कांग्रेस के मथुरा प्रसाद महतो के अलावे इसी बीच एक निर्दलीय प्रत्याशी डुमरी प्रखंड के बेरहा सुइडीह पंचायत के मुखिया सह जिला मुखिया संघ के महामंत्री सुबोध यादव निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड़ने के लिए चुनावी रण में उतरने के लिए कमर कस के एक मई को नामांकन करने की घोषणा कर दी है।

इन्होंने मिडिया से बात करते हुए बताया कि फिलहाल मुझे जनता का इस चुनाव में पूर्ण सहयोग मिलेगा और जनता व गरीब भाइयों की स्थित परिस्थिति देखते हुए इन्ही उपेक्षा पुर्न निति के विरुद्ध उन्होंने चुनावी मैदान में उतरने का मन बनाया और लोगो के मिल रहे जन समर्थन से उनका हौसला और भी बढ़ा। और अंततः उन्होंने नामांकन करने की तिथि की घोषणा करते हुए कहा कि उन्हें विभिन्न राजनीतिक और गैर राजनीतिक दलों का भरपूर समर्थन मिल रहा है जिससे कई बड़े नेताओं के पसीने छुटने अभी से ही शुरू हो गए हैं।निर्दलीय प्रत्याशी श्री सुबोध यादव उन्होंने अपनी चुनावी घोषणा पत्र में जन कल्याण कार्यों की लम्बी फेहरिस्त जारी करते हुए दावा किया कि उसकी जीत सुनिश्चित है। कहा कि वे अच्छे खासे वोट से इस लोक सभा के चुनाव में जीत दर्ज करेगे।

अब समय तय करेगा की उक्त प्रत्याशी के दावों मे कितना दम है।कौन कौन से काम करने का किया दावा-यूं तो चुनाव के समय प्रत्याशियों द्वारा वोट हासिल करने के लिए लंबे लंबे दावे किए जाते हैं इसी क्रम में निर्दलीय प्रत्याशी सुबोध यादव ने कहा कि कि मैं दावे नहीं मेरा काम बोलेगा सिर्फ जनता मुझे एक बार मौका देकर के देख ले।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *