धनबाद | भारतीय जनता पार्टी धनबाद महानगर मनईटांड़ मंडल के शक्ति केंद्र 30A के सभी बुथ अध्यक्षों, शक्ति केंद्र के संयोजक, प्रभारी, सहसंयोजक,बुथ संख्या 324,325,326,327,328,329,330,331,332 के बुथ अध्यक्ष, बुथ के सचिव, एवं बुथ के BLA 2 की बैठक संपन्न हुई जिसमें आगामी 30/4/2024 को बाघमारा के विधायक, भाजपा प्रत्याशी श्री ढुल्लू महतो जी के नोमनेशन एवं जनसभा की चर्चा की गई ज्यादा से ज्यादा संख्या उपस्थित हो इस पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री रमेश राही जी, मंडल अध्यक्ष श्री मौसम सिंह जी ,शक्ति केंद्र के प्रभारी एवं जिला मीडिया सह प्रभारी श्री चंद्रशेखर मुन्ना जी, शक्ति केंद्र के संयोजक काशी दास जी, सोना रजक जी, शंकर चौहान जी इत्यादि उपस्थित हुए।