तरुण चंद्र रॉय
धनबाद। बीसीसीएल के ईस्ट बसूरिया कोलियरी उस वक्त हड़कंप मच गया। जब विजली मिस्त्री शेखर मोदी 440 वोल्ट के चपेट में आ गया।
घटना को लेकर बताया जाता है कि शेखर मोदी लाइन बंद कर 440 लाइन में कार्य करने गया। शेखर मोदी जैसे ही 440 लाइन में कार्य करने पोल पर चढ़ा वैसे ही किसी ने बिजली आपूर्ति का स्विच ऑन कर दिया। जिसके कारण शेखर मोदी विधुत प्रवाह के चपेट में आ गया। शेखर मोदी को ग्रामीणों ने तार से झूलता पाया तो कोलियरी के बिजली घर को सूचना दी जिसके बाद स्विच ऑफ किया गया। बिजली संयोग भंग होते ही शेखर मोदी ऊंचाई से जमीन पर गिर पड़ा। आनन फानन में शेखर मोदी को एम्बुलेंस से एस एन एम एस सी एच ले जाया गया। जहां परीक्षण के बाद शेखर मोदी को मृत घोषित कर दिया गया।
हादसा से बाद कोई भी कर्मी यह बताने को तैयार नही है कि जब शेखर मोदी 440 लाइन पर काम करने गया तो लाइन ऑन किसने किया। सभी अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। वही इस घटना को लेकर कोई भी वरीय अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नही है।
घटना से स्थानीय ग्रामीणों में इस बात को लेकर आक्रोश है कि लापरवाही के कारण शेखर मोदी की मौत हुई है
घटना के बाद से बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बंद है।
शेखर मोदी के भव का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंपा जाएगा। शेखर मोदी के परिवार में पत्नी व दो छोटे बच्चे हैं।