धनबाद / (विश्वजीत सिन्हा ) धनसर थाना क्षेत्र के गांधीनगर शिव मंदिर रोड में बीती रात एक युवक-युवती के जोड़े स्थानीय लोगों ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा. जिसके बाद काफी हो हंगामा मच गया. दोनों को धनसार थाना के हवाले कर दिया गया. धनसार थाना में भी सुबह होते ही हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया. दोनों तरफ से युवक और युवती के परिजन सहित समाज के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों की शादी करवाने की बात की गयी.
पहले तो लड़का धर्मेंद्र साहू के परिजन शादी से मना कर रहे थे, लेकिन काफी दबाव के बाद धर्मेंद्र साहू के पिताजी राजी हुए. जिसके बाद पुलिस और समाज के लोगों की रजामंदी से धनसार थाना के पास एक मंदिर में जोड़े की शादी कराई गयी.
Categories: