धनबाद | विषम गर्मी को देखते हुए अद्वय सोशल फाउंडेशन के द्वारा शरबत वितरण का कार्यक्रम शहर के व्यवस्थम इलाके कोर्ट मोड़ में किया गया ताकि आते जाते प्यासे लोगों को शरबत पिलाकर मानव कार्य किया जा सकेlइस कार्यक्रम में उपस्थित अध्यक्ष संम्पा, सचिव मणिकंदन जिला संयोजक किरण सिन्हा ,सक्रिय कार्यकर्ता सोनीखुशी , प्रकृति , बीना भोगल, इंद्रजीत सिंह, आभा मोहन, राजीव रंजन , राणा, श्रीवत्स, सुधा सहाय, अभिजित राज उपस्थित रहे l
Categories: