उमेजा फातिमा फाउंडेश्न का ईद मिलन समारोह आयोजित

0 Comments

रांची | थड़पखना में शुक्रवार को देर शाम उमेजा फातिमा फाउंडेशन और आर्किड अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय और राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने इस अवसर पर महिलाओं को साड़ी और सुबोधकांत सहाय ने युवाओं को शाल देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर बोलते हुए श्री सहाय ने कहा कि युवा वर्ग समाज के रीढ़ होते हैं. उनमें समाज में परिवर्तन लाने की क्षमता होती है. युवाओं को एकजुट होकर समाज को राह दिखाने की जरूरत है. अस्पताल के निदेशक राज कुमार अग्रवाल ने लोगो को ईद की बधाई देते हुए कहा कि ईद का त्योहार भाईचारे और एकता और मिल जुल कर रहने का संदेश देता है. प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल, रांची महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार राजा, थड़पखना मसजिद, मदरसा और पंचायत समिति के महासचिव मुश्ताक अहमद टिंकू, सोहेल खान, सादाब खान, मो तबरेज शम्स अरसी, फाउंडशन के अध्यक्ष इमारान खान, मो शमीम विक्की, मो इमरान अहमद अरबी, आमिर सोहेल, आमिर हबीब, गोलू, मो. सगीर हवारी, राशिद मजीद, फैसल अहमद, असर वसी, मो बेलाल, अफरीदी जावेद, तौशी,एजाज अहमद, आसिफ, वसीम, ताबिश,सहान, सैफ, मैंविश,सर्वर, आरिफ,मुन्ना,आदि लोग इस अवसर पर मौजूद थे |

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *