जननायक के सच्चे अनुयाई है नीतीश कुमार : डॉ.चन्दन यादव

0 Comments

गया ।चुनावी सभा के कार्यक्रम में बाराचट्टी के सुलेबट्टा मैदान में बिहार के लोकप्रिय माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साथ में बिहार के वरिष्ठ मंत्री विजय चौधरी एवं राज्यसभा सांसद संजय झा का आगमन हुआ है, जहाँ हेलीपैड पर मुख्यमंत्री एवं मंत्री एवं राज्यसभा सांसद का जदयू प्रदेश सचिव डॉ. चन्दन यादव के नेतृत्व में भव्य स्वागत हुआ है ।इस कार्यक्रम में प्रदेश सचिव डॉ. यादव ने मुख्यमंत्री को जननायक कर्पूरी ठाकुर चित्र देते हुए आभार व्यक्त किया, डॉ. यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री जननायक के सच्चे अनुयायी है और इनके प्रयास से हीं आज बिहार के सच्चे सेवक कर्पूरी जी को भारत रत्न जैसे सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया है,माननीय मुख्यमंत्री जी ने पूरे बिहार को अपना परिवार माना है और कभी भी पारिवारिक व्यक्तियों या जात-पात को राजनीतिक प्रश्रय नहीं दिया सदा प्रतिभा को सम्मान दिया और पूरे बिहार को परिवार मान कर उसकी सेवा किया है और उनके विकास के लिए योजनाबद्ध काम किया है ।डॉ.यादव ने कहा है की चुनाव का समय है बिहार के साथ देश की जनता देख रही है कि एक तरफ़ देश की छबि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी है जिनका संकल्प है कि सब का साथ – सब का विकास तो दूसरे तरफ़ हमारे बिहार ने नेता बिहार विकास पुरूष नीतीश कुमार जिनका संकल्प है न्याय के साथ विकास, और इसी संकल्प के साथ केंद्र और राज्य सरकार काम कर जनता की सेवा कर रही है वही विपक्ष में जो पार्टीयां है उनको बस अपने परिवार से मतलब है, वो बस चाहते है कि किसी प्रकार ढोंग और दिग्भ्रमित कर के उनका परिवार सत्ता में स्थापित हो जाये । जिस समाज के वो रहनुमा बनते है उनके बड़े नेताओं का बलि चढ़ाने में भी विलंब नहीं कर रहें, डॉ. यादव ने जनता को ऐसे ढोंगी पार्टीयों से बचने का अपील करते हुए एनडीए के पक्ष में मतदान करने का आवाहन किया है, ताकि देश और प्रदेश में अमन चैन के साथ विकास का रफ्तार जारी रहें हैं।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *