रांची | सरकारी अस्पताल राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में ईलाजरत 34 वर्षीय मरीज शांति देवी के ऑपरेशन के लिए डॉक्टर ने 3 तीन यूनिट बी पॉजिटिव रक्त व्यवस्था करने की बात मरीज के परिजन को कहा, मरीज के परिजन धनबाद के बाघमारा प्रखंड से होने के कारण रांची में रक्त की व्यवस्था करने में खुद को असक्षम महसूस कर रहे थे लेकिन जैसे ही उन्हें सामाजिक संस्था समर्पण एक नेक पहल के कार्यों के बारे में जानकारी मिली उन्होंने तुरंत सोशल मीडिया के माध्यम से संस्था के संस्थापक से सम्पर्क किया और अपने मरीज के लिए 3 यूनिट बी पॉजिटिव रक्त की व्यवस्था करने की आग्रह करने लगे lसूचना प्राप्त होते ही संस्था के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष दिपेश चौहान ने हेल्थ पॉइंट ब्लड सेंटर रांची के प्रबंधक से बात कर मरीज के लिए तत्काल 2 यूनिट रक्त उपलब्ध कराया और 1 यूनिट ऑपरेशन होने के पश्चात संस्था के सक्रिय सदस्य समाजसेवी विद्याभूषण कुमार ने हेल्थ पॉइंट ब्लड सेंटर से संपर्क कर मरीज के लिए रक्त की पूरी की इस प्रकार से मरीज को कुल 3 यूनिट रक्त संस्था के पहल पर प्राप्त हुआ और मरीज का ऑपरेशन भी सफलतापूर्वक संपन्न हुआ lमरीज के परिजन ने संस्था को धन्यवाद करते हुए कहा कि इस विकट परिस्थिति में हमारा सहयोग करना संस्था के उच्च विचारों को प्रकट करता हैं जिसके लिए हम सभी सदा संस्था आभारी रहेंगे l