धनबाद | चासनाला जामा मस्जिद तथा मदरसा रजा ए मुस्तफा का सर्व सम्मति से कार्यकारिणी समिति का वार्षिक चुनाव संपन्न हुआ। जिसमे निर्विरोध मो. अलाऊद्दीन अध्यक्ष,नूर आलम मस्जिद सेक्रेटरी, मनौवार अली मदरसा सेक्रेटरी,कौसर अली मस्जिद खजांची और अमीरुद्दीन खान मदरसा खजांची सदस्य के रूप मे चुने गए।इस कमिटी का कार्य अवधि 3 वर्ष का है जिसका अंतिम तिथि 31 मार्च 2027 होगा। चुनाव में मो.अलाऊद्दीन,नूर आलम,मनौवर अली,कौसर अली,अमीरुद्दीन खान मो.आफताब,अनिसुल आजम,दानिश राज,अनवर हुसैन पीर मोहम्मद,मो. इम्तियाज अख्तर हुसैन,मो.जाबिरमो.कयामुद्दीन युनुस अंसारी शामिल थे।
Categories: