तमिलनाडु में फंसी झारखंड की मजदूर महिला के लिए अतिरिक्त कोच लगाया गया

0 Comments

धनबाद / कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में झारखंड राज्य की कुछ महिला मजदूर बहने त्रिपुर (तमिलनाडु) में फंस गई थी उन्हें वहां से आने के लिए ट्रेन में कन्फर्म बर्थ नहीं मिल रहा था. परिवहन विभाग झारखंड सरकार ने इसकी सूचना मंडल रेल प्रबंधक, रांची एवं मंडल रेल प्रबंधक, चेन्नई को दी तथा अनुरोध किया की सभी 36 मजदूर महिला बहनों के लिए को कंफर्म बर्थ दिलाया जाए. मंडल रेल प्रबंधक, रांची, नीरज अम्बष्ठ के प्रयास से ट्रेन संख्या 03352 अल्लपूजा – धनबाद स्पेशल ट्रेन में मंडल रेल प्रबंधक चेन्नई के सहयोग से अतिरिक्त कोच लगाकर सभी मजदूर महिला बहनों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराए गए एवं उन्हें झारखंड लाया जा रहा है यह ट्रेन दिनांक 02 जून को अल्लपुजा से चलकर दिनांक 04 जून को धनबाद पहुंचेगी.

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *